Apply for RAS exam coaching under CM Anuprati Coaching Scheme

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत महारानी कॉलेज, जयपुर / मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर में अध्ययनरत जनजाति वर्ग की बालिकाओं को SPRING BOARD ACADEMY, JAIPUR / CHANAKYA ACADEMY, JAIPUR द्वारा RAS परीक्षा की कोचिंग
Help Document for Applicants to fill Online form Click Here
Documents required to fill online form :
  • Janaadhar No / जनाधार क्रमांक
  • Aadhaar No / आधार क्रमांक
Click here to apply online

इस योजनान्तर्गत महारानी कॉलेज, जयपुर एवं मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर में अध्ययनरत जनजाति वर्ग की बालिकाएं ही आवेदन कर सकती है।

PLEASE READ THE INSTRUCTIONS CAREFULLY BEFORE FILLING THE FORM:


योग्यता :

  • अभ्यर्थी राजस्थान राज्य की मूल निवासी हो |
  • अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग से हो |
  • इस योजनान्तर्गत महारानी कॉलेज, जयपुर / राजस्थान यूनिवर्सिटी एवं मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर में अध्ययनरत जनजाति वर्ग की बालिकाएं ही आवेदन कर सकती है।
  • महारानी कॉलेज, जयपुर में स्नातक स्तर में नियमित अध्ययनरत द्वितीय वर्ष या अंतिम वर्ष (किसी भी संकाय) की छात्राएं एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातकोत्तर स्तर में नियमित अध्ययनरत प्रथम वर्ष या अंतिम वर्ष (किसी भी संकाय) की छात्राएं पात्र है |
  • मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर में स्नातक स्तर में नियमित अध्ययनरत अंतिम वर्ष (किसी भी संकाय) की छात्राएं एवं स्नातकोत्तर स्तर में नियमित अध्ययनरत प्रथम वर्ष या अंतिम वर्ष (किसी भी संकाय) की छात्राएं पात्र है |
  • अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुए यदि कोई है तो) रुपए 8.00 लाख (रुपए आठ लाख) से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल -11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो | अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावक राजकीय/बोर्ड/निगम/निजी सेवा में सेवारत/कार्यरत वेतनभोगी है तो विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष/नियोक्ता द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे |
  • अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में अनुप्रति योजना का लाभ नहीं लिया हो |


कोचिंग सेंटर:

1. महारानी कॉलेज, जयपुर में अध्ययनरत चयनित 100 जनजाति वर्ग की बालिकाओं को SPRING BOARD ACADEMY, JAIPUR के द्वारा जयपुर में कोचिंग प्रदान की जाएगी |

2. मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर में अध्ययनरत चयनित 200 जनजाति वर्ग की बालिकाओं को CHANAKYA ACADEMY, JAIPUR के द्वारा उदयपुर में कोचिंग प्रदान की जाएगी |


नोट:

  • सभी चयनित छात्राओं को विभागीय जनजाति बालिका कॉलेज छात्रावास, महारानी कॉलेज, जयपुर / जनजाति बालिका कॉलेज छात्रावास, मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर में निवास कर कोचिंग प्राप्त करना अनिवार्य होगा |
  • महारानी कॉलेज, जयपुर में अध्ययनरत बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी | सीटे रिक्त रहने की स्थिति में राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत स्नातकोत्तर की प्रथम वर्ष या अंतिम वर्ष की बालिकाओं से भरी जाएगी |

Help Desk
E-mail Address (For Online Form Related Quaries) : ddit.tad@rajasthan.gov.in
Contact Number : 0294-2410958 (9.00 AM to 6.00 PM)