वनाधिकार अधिनियम अन्तर्गत प्राप्त वनाधिकार दावों के निस्तारण में पारदर्शिता (Transpency) लाने एवं संबंधित अधिकारियों की जवाबदेयता (Accountability) सुनिश्चित करने के लिये FRA Online MIS Portal विकसित कर फरवरी, 2019 में प्रारम्भ किया जा चुका है। इस पोर्टल के माध्यम से दावेदार स्वयं की सिटीजन आई.डी., ई-मित्र, ग्राम पंचायत के माध्यम से बनाधिकार दावा ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकता है। दावे की जांच से लेकर वनाधिकार पत्र जारी करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से सक्षम प्राधिकारी / समिति द्वारा ऑनलाईन की जा रही है।
FRA MIS Portal Click Here |
व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार के ऑनलाईन आवेदन हेतु गाइडलाइन Click Here |