योजना के प्रारम्भ में राज्य जनजाति उपयोजना तथा सहरिया क्षेत्र में कुल 27 वन धन विकास केन्द्र क्लस्टर की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसी प्रकार योजना के द्वितीय चरण के लिए प्रमुख शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा योजना का नवीन ड्राफ्ट तैयार कर जनजाति उपयोजना, सहरिया तथा माडा क्षेत्र के कोटा एवं बारां जिले में नवीन वन धन विकास केन्द्र क्लस्टर के गठन किये जाने के लिये दिनांक 22.12.2020 को वेबीनार के माध्यम से राज्य के 8 जिलों यथा उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ सिरोही, बांरा, कोटा एवं झालावाड़ के जिला कलक्टरों, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, टी.ए.डी. विभाग के अधिकारियों तथा राजीविका एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई तथा लगभग 555 नवीन वन धन विकास केन्द्र क्लस्टर के गठन के लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्यकारी योजना से अवगत कराया गया। बैठक में ट्राईफेड, भारत सरकार के माध्यम से संचालित वन धन विकास योजनान्तर्गत वन धन विकास केन्द्र क्लस्टर के गठन हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये तथा टाईमलाईन जारी की गई। |